ठंड का मौसम जहां इंसानों को राहत देता है, वहीं पशुओं के लिए यह एक कठिन परीक्षा बन जाता है. 

Photo Credit: Canva

ऐसे में थोड़ी-सी सावधानी, सही आहार और गर्माहट देकर आप अपने पशुओं को बीमारियों से बचा सकते हैं.

सर्दियों में पशुओं को हवा और नमी से बचाना जरूरी है. बाड़े की दीवारों पर बोरी, तिरपाल या प्लास्टिक शीट लगाएं.

फर्श पर सूखी भूसी, फूस या बोरा बिछाएं. रोज सुबह-शाम इसे बदलें. इससे पशु नमी से दूर रहेंगे.

ठंडा पानी पीने से जुकाम, गले की सूजन और सांस की दिक्कतें हो सकती हैं. गुनगुना पानी पाचन बेहतर करता है.

सर्दियों में पशु कम पानी पीते हैं, जिससे दूध उत्पादन घटता है. इसलिए पानी के तापमान और मात्रा पर रोजाना ध्यान दें.

ठंड में ऊर्जा ज्यादा खर्च होती है, इसलिए चारे में गुड़, चोकर, सरसों की खल और हरा चारा जरूर जोड़ें. 

रोजाना पशुओं की सफाई करें, कंघी करें और धूप में जरूर बैठाएं. धूप शरीर को गर्म कर विटामिन-D देती है.

अगर पशु लंबे समय तक नमी या गीलापन झेलते हैं तो जुकाम, निमोनिया और बुखार जैसी दिक्कतें बढ़ जाती हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: ठंड में मछली पालन से करें बंपर कमाई, जानें आसान तरीका!