सर्दी की दस्तक के साथ ही जहां इंसान गर्म कपड़ों में सिमट जाते हैं, वहीं पशुओं के लिए ये मौसम चुनौती से कम नहीं होता. 

Photo Credit: Canva

ठंड, नमी और हवा के कारण गाय, भैंस और बछड़ों को बीमारियां घेर लेती हैं. 

पशुओं को ठंड से बचाने के लिए उनकी रहने की जगह सूखी, साफ और हवादार रखें. 

गोशाला के दरवाजे और खिड़कियां रात में ढक दें. इससे ठंडी हवा अंदर नहीं जाएगी और तापमान नियंत्रित रहेगा.

बछड़े ठंड के प्रति ज्यादा संवेदनशील होते हैं. उनके लिए गर्म कोना बनाएं या बोरे और सूखी घास से ढककर रखें.

सर्दी में ऊर्जा की जरूरत बढ़ जाती है. इसलिए हरा चारा, सूखा दाना, चोकर और गुड़ मिलाकर खिलाएं. 

ठंडा पानी पिलाने से जानवर बीमार पड़ सकते हैं. उन्हें हमेशा गुनगुना पानी दें ताकि पाचन सही रहे और ठंड का असर न हो.

ठंड के मौसम में संक्रमण तेजी से फैलता है. समय पर टीकाकरण और दवा देने से बीमारियां दूर रहेंगी.

रोजाना पशुओं के शरीर को सूखे कपड़े से पोंछें, खुर और पूंछ की सफाई करें. इससे संक्रमण और सर्दी दोनों से बचाव होता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: रासायनिक दवा नहीं, ये देसी घास बढ़ाएगी दूध की धार!