सर्दी में गायों को शरीर को गर्म रखने और दूध उत्पादन बनाए रखने के लिए ज्यादा ऊर्जा की जरूरत होती है.

Photo Credit: Canva

पशु चिकित्सक बताते हैं कि ठंड के मौसम में आहार में हल्के बदलाव करने से दूध की मात्रा और गुणवत्ता दोनों में सुधार होता है.

भूसा, गुड़, दलिया, मक्का, ज्वार और सरसों की खली जैसे तत्व गर्माहट और ऊर्जा देते हैं.

मूंगफली या अलसी की खली देने से गायों की ताकत और दूध उत्पादन में बढ़ोतरी होती है.

कैल्शियम की कमी दूध उत्पादन घटा सकती है. किसान खड़िया या चूने से प्राकृतिक कैल्शियम तैयार कर सकते हैं.

गायों को ठंड में गुनगुना पानी पिलाएं और दाने गर्म पानी में भिगोकर दें ताकि पाचन ठीक रहे.

हरे चारे (बरसीम, लोबिया) और सूखे चारे का संतुलन दूध की गुणवत्ता बढ़ाने में मदद करता है.

गायों को पुआल या पराली का सूखा बिस्तर दें और ठंडी हवा से बचाएं, ताकि वे आरामदायक महसूस करें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: किसानों के लिए पैसों की मशीन बन गई यह भेड़! जानें