Photo Credit: Canva
बार-बार हीट आना, डॉक्टर बुलाना और फिर भी नतीजा जीरो, यही रिपीट ब्रीडर की सबसे बड़ी पहचान है.
लेकिन अच्छी खबर यह है कि सही जानकारी से इस समस्या को जड़ से खत्म किया जा सकता है.
अगर पशु हर 20–22 दिन में हीट में आ रहा है लेकिन गाभिन नहीं हो रहा, तो यह रिपीट ब्रीडर की साफ निशानी है.
ब्यांत के समय गंदगी से बच्चा खिंचवाने से बच्चेदानी में जख्म हो जाता है, जो गर्भ ठहरने में सबसे बड़ी रुकावट बनता है.
भूसा और हरा चारा देने से पेट तो भरता है, लेकिन गर्भ ठहरने के लिए मिनरल्स और प्रोटीन जरूरी हैं.
रोजाना 50 ग्राम मिनरल मिक्सचर दाने में मिलाकर देने से हार्मोन बैलेंस होता है और गर्भ ठहरने की संभावना बढ़ती है.
सुबह हीट आए तो शाम को और शाम को हीट आए तो अगले दिन सुबह गर्भाधान कराना सबसे सही समय माना जाता है.
जहां पशु बंधा हो, वहां गीलापन और गंदगी नहीं होनी चाहिए. गंदा वातावरण इंफेक्शन को खुला न्योता देता है.
अगर 2–3 बार कोशिश के बाद भी गर्भ नहीं ठहरे, तो देसी इलाज या अंदाजे से दवा देने की गलती न करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.