धनतेरस पर सोच-समझकर खरीदारी करना बेहद जरूरी है. गलत वस्तुएं खरीदने से आर्थिक हानि बढ़ सकती है. 

Photo Credit: Canva

तेल शनि और नकारात्मकता से जुड़ा है. धनतेरस पर घी खरीदें, यह मां लक्ष्मी को प्रिय और समृद्धि लाता है.

लोहे के बर्तन राहु से जुड़े हैं और अशुभ माने जाते हैं. सोना और चांदी जैसी शुभ धातुएं खरीदें.

इसके साथ ही काला रंग नकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक है. ऐसे में लाल, पीला या सफेद रंग चुनें.

साथ बी चाकू, कैंची जैसी वस्तुएं न लें. ये रिश्तों में तनाव और हानि ला सकती हैं.

शीशा या क्रॉकरी राहु से जुड़ी हैं और धन की अस्थिरता बढ़ा सकती हैं. धातु की चीजें शुभ हैं.

पुरानी या सेकंड-हैंड वस्तुएं न खरीदें. ये नकारात्मक ऊर्जा लाती हैं. नई चीजें, खासकर सोना और चांदी, समृद्धि देती हैं.

सोना, चांदी, घी और शुभ रंगों वाली नई वस्तुएं खरीदें और धनतेरस पर शुभ शुरुआत करें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: दिवाली में बढ़ा नकली मिठाईयों का कारोबार, ऐसे करें पहचान!