धनतेरस केवल खरीदारी का दिन नहीं, बल्कि सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा लाने का पर्व है. 

Photo Credit: Canva

इस दिन कुछ आसान उपाय करने से से घर में मां लक्ष्मी की कृपा और धन-धान्य की वृद्धि होती है.

सूर्यास्त के बाद 13 दीपक जलाएं और कुबेर-लक्ष्मी की पूजा करें. तिजोरी में चांदी या मूर्ति रखने से आर्थिक स्थिरता आती है.

धनतेरस से दिवाली तक रोज एक जोड़ा लौंग अर्पित करने से घर में धन-धान्य का प्रवाह बना रहता है.

मां लक्ष्मी की तस्वीर कमल पर विराजमान लगाएं. इसके पास दीपक और लाल फूल अर्पित करें.

हल्दी और चावल से पेस्ट बनाकर मुख्य द्वार पर ‘ॐ’ का चिन्ह बनाएं. साथ ही घर में रंगोली और तोरण लगाएं.

दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर घर के चारों ओर छिड़कें. इससे मां लक्ष्मी के आगमन का मार्ग खुलता है.

पूजा के बाद चीनी, बताशा, खीर और चावल का दान करने से घर में सुख-शांति बनी रहती है और शुभता बढ़ती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: Chhath 2025: दूध या जल किससे दें अर्घ्य? जानें