त्योहार से पहले अगर घर में महक भरनी है, तो फूलों से बेहतर कुछ नहीं. ये घर को पॉजिटिव एनर्जी से भर देते हैं.

Photo Credit: Canva

चमेली, मोगरा या गुलाब जैसे पौधे बालकनी और आंगन में लगाने से घर खूबसूरती से खिल उठेगा.

रातरानी, हरसिंगार और बेला जैसे फूल न सिर्फ खुशबू फैलाते हैं, बल्कि मन को सुकून भी देते हैं.

फूलों से सजा घर दिवाली पर देवताओं का स्वागत करने के साथ मेहमानों को भी खास एहसास देता है.

ये पौधे पास की नर्सरी या बाजार से आसानी से खरीदे जा सकते हैं और जल्दी फूल देना शुरू करते हैं.

विशेषज्ञों के अनुसार, एलजोरा, गंधराज और माधुकामी जैसे पौधे 3–4 दिनों में ही फूल दे देते हैं.

बाजार में 30 रुपए से शुरू होने वाले इन पौधों से घर की सुंदरता और महक दोनों बढ़ जाती हैं.

शहरों में रहने वालों के लिए ये आउटडोर पौधे बेस्ट हैं, जो छोटे स्पेस में भी पूरा माहौल बदल देते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: रूम फ्रेशनर की नहीं पड़ेगी जरूरत, घर पर लगा दें ये पौधा!