Photo Credit: Canva
माना जाता है इस दिन श्रीकृष्ण ने नरकासुर राक्षस का वध किया था. जानिए इसकी तिथि, परंपरा और मान्यताएं.
साल 2025 में नरक चतुर्दशी 19 अक्टूबर को मनाई जाएगी. जबकि 18 अक्टूबर को धनतेरस मनाया जाएगा.
इस दिन को रूप चतुर्दशी और काली चौदस के नाम से भी जाना जाता है. लोग इस दिन स्नान, पूजा और दीपदान करते हैं.
मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण ने इस दिन नरकासुर नामक दैत्य का वध कर पृथ्वी को अत्याचार से मुक्त कराया था.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन स्नान, उपवास और दान करने से व्यक्ति को अपने सभी पापों से मुक्ति मिलती है.
कई जगहों पर इस दिन काली चौदस के रूप में देवी काली की विशेष पूजा भी की जाती है.
नरक चतुर्दशी के दिन सूर्योदय से पहले स्नान कर यम तर्पण किया जाता है. इससे अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति मिलती है.
इस दिन शाम के समय घर के मुख्य द्वार पर 14 दीये जलाकर उनका मुख दक्षिण दिशा में रखने की परंपरा है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.