Photo Credit: Canva
दिवाली का पहला दीपक घर के मंदिर में रखें. इससे घर में भगवान की कृपा बनी रहती है और सकारात्मक ऊर्जा आती है.
दूसरा दीपक लक्ष्मी पूजन के स्थान पर रखें. इससे धन और समृद्धि की प्राप्ति होती है.
तीसरा दीपक तुलसी के पौधे के पास लगाएं. यह पौधा और दीपक दोनों घर में सुख-शांति बढ़ाते हैं.
चौथा और पांचवां दीपक घर के मुख्य द्वार पर रखें. इससे बुरी ऊर्जा बाहर रहती है और भाग्य खुलता है.
छठा दीपक किसी भी मंदिर या सार्वजनिक स्थान पर जाकर रखें. यह पुण्य और आशीर्वाद देता है.
सातवां दीपक कचरा रखने वाले स्थान के पास रखें. इससे नेगेटिव ऊर्जा कम होती है.
आठवां दीपक बाथरूम या स्नानगृह में रखें. यह घर के हर कोने में सकारात्मक ऊर्जा फैलाता है.
ग्यारहवां दीपक खिड़कियों के पास और बारहवां दीपक घर की छत पर रखें. यह घर में उजाला और समृद्धि लाता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.