PC: Canva
इस दिन कुछ सामान साथ ले जाना न सिर्फ परेशानी, बल्कि गिरफ्तारी तक का कारण बन सकता है, इसलिए सावधान रहें.
चाकू, ब्लेड, कैंची, या धारदार चाभी-छल्ले जैसे किसी भी हथियार को साथ ले जाना कानूनन अपराध है.
पटाखे, माचिस, लाइटर, पेट्रोल-डीजल या किसी भी प्रकार का ज्वलनशील तरल पदार्थ साथ न ले जाएं.
डियोड्रेंट या पेंट स्प्रे जैसे एरोसोल कैन भी सख्ती से बैन हैं, क्योंकि ये आग पकड़ने वाले हो सकते हैं.
रोन, सेल्फी स्टिक, बड़े कैमरा ट्राइपॉड और म्यूजिक स्पीकर जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण अंदर ले जाने की अनुमति नहीं होती.
पानी की बोतल और खाने-पीने की चीजें केवल चेकिंग के बाद ही अंदर ले जाने दी जाती हैं.
घर से निकलने से पहले अपने पर्स और बैग को अच्छी तरह चेक कर लें, ताकि गलती से कोई प्रतिबंधित वस्तु न रह जाए.
चाहे गलती से ही क्यों न हो, बैन सामान मिलने पर पुलिस आपको थाने ले जाकर पूछताछ कर सकती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.