अमरूद इस सीजन में हर जगह मिल रहे हैं, लेकिन कीड़े लगे फल खाने में मजा खराब कर देते हैं.

PC: Canva

अमरूद खरीदते समय उसकी सतह पर किसी भी तरह के छेद या दरार को अच्छे से देखें, क्योंकि वहीं कीड़े छिप सकते हैं.

ज्यादा गले हुए या नरम अमरूद में कीड़े होने की संभावना अधिक होती है, ऐसे फल न खरीदें.

अमरूद हरा या पीला होना चाहिए, अगर भूरे या धब्बेदार दिखे तो इसे खरीदने से बचें.

ताजे अमरूद की खुशबू मीठी और ताजी होती है, खराब या कीड़े लगे अमरूद से असामान्य गंध आती है.

अमरूद के ऊपर काले रंग के फूल पर भी ध्यान दें, कई बार कीड़े वहीं छुप जाते हैं.

छोटे, मजबूत और सख्त अमरूद में कीड़े कम होते हैं, बड़े और बहुत नर्म फल से बचें.

सुबह या ताजा स्टॉल से खरीदें, क्योंकि देर से रखे फल में कीड़े लगने की संभावना बढ़ जाती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: पीले दांतों ने छीन ली चेहरे की मुस्कान, आजमाएं ये उपाय