PC: Canva
ऐसे में आप बिना महंगे ट्रीटमेंट के घर पर ही घरेलू आसान नुस्खों से दांतों का पीलापन कम कर सकते हैं.
बेकिंग सोडा को नींबू रस या पानी में मिलाकर दांतों पर रगड़ें, सप्ताह में 2-3 बार इस्तेमाल करें, पीला पन कम होगा.
सेंधा नमक में सरसों का तेल मिलाकर रोजाना दांत साफ करें, इससे दांतों की गंदगी और पीला पन कम होता है.
सुबह नारियल तेल से 15 मिनट तक कुल्ला करने से प्लाक हटता है और दांत साफ होते हैं.
फिटकरी, नमक और सरसों तेल मिलाकर रोजाना दांतों पर लगाने से पीला पन घटता है.
स्ट्राबेरी पर थोड़ा नमक लगाकर दांतों पर रगड़ें, यह दांतों को प्राकृतिक तरीके से चमकाएगा.
सेब, अमरूद, नाशपाती जैसे फलों को सीधे दांतों से काटकर खाने से प्लाक और पीला पन हटता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.