PC: Canva
बरसात के मौसम भी तुलसी का पौधा हराभरा रहता है. लेकिन देखरेख में कमी के चलते पौधे सूख भी सकते हैं.
इसलिए बरसात के मौसम में इस पौधे को खास देखभाल की जरूरत होती है. तो आइए जानते हैं काम के कुछ टिप्स
तुलसी का पौधा दिन-रात ऑक्सीजन देकर वातावरण को शुद्ध करता है, इसलिए इसे खास देखभाल की जरूरत होती है.
बरसात के दिनों में तुलसी को ज्यादा पानी देना नुकसानदायक होता है. अक्सर लोग मॉनसून में भी पानी देते हैं, जिससे जड़ें लगती हैं
बारिश और हवा में नमी होने के कारण, गर्मियों की तुलना में तुलसी को कम पानी की जरूरत होती है.
साथ ही तुलसी का पौधा जल्दी अपनी जड़ें फैला लेता है. इसलिए उसे पूरे साल से एक ही गमले में नहीं रहने दें.
यानी उसे दूसरे गमले में शिफ्ट करना जरूरी हो जाता है. जब जड़ें गमले के नीचे गुच्छे में जमा हो जाती हैं, तो पौधे की ग्रोथ रुक जाती है.
री-पॉटिंग के लिए मॉनसून का मौसम सबसे सही होता है, क्योंकि तेज गर्मी या ठंड में जड़ों को छेड़ने से पौधा सूख सकता है
इस मौसम में आप तुलसी की हल्की कटाई-छटाई करके इसे नए गमले में आसानी से लगा सकते हैं
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.