गमले में करें ये काम, फूलों से लद जाएगा अपराजिता

PC: Canva

अपराजिता एक खूबसूरत बेल है, जो अपने सुनहरे फूलों से बगीचे और घर को सजाती है.

अगर आप चाहते हैं कि आपका अपराजिता का पौधा खूब हरा-भरा और फूलों से भरा रहे, तो देखभाल करना बहुत जरूरी है.

सितंबर का मौसम अपराजिता के लिए अच्छा माना जाता है. कई बार पोषक तत्वों की कमी के चलते फूल नहीं आते हैं

अपराजिता की मिट्टी को पर्याप्त जैविक खाद और सही देखभाल की जरूरत होती है.

वर्मी कंपोस्ट अपराजिता के पौधे के लिए एक बेहतरीन जैविक खाद है. यह मिट्टी में पोषक तत्वों को सक्रिय करता है और जड़ों को मजबूत बनाता है.

वर्मी कंपोस्ट का इस्तेमाल करने के लिए मिट्टी की हल्की गुड़ाई करें. जड़ों के चारों ओर 2-3 चम्मच वर्मी कंपोस्ट डालें.

फिर, हल्की मिट्टी से ढककर पानी दें. इसे हर 20-30 दिन में दोहराएं. इससे आपका अपराजिता का पौधा हरा-भरा होगा और फूल जल्दी खिलेंगे.

नीम खली सिर्फ पौधे को पोषण नहीं देती, बल्कि इसे कीटों से भी बचाती है. इससे फूलों की संख्या बढ़ाती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर पर कैसे लगाएं मॉस रोज का पौधा, जानें आसान तरीका