Photo Credit: Canva
गांवों में खेती के साथ पशुपालन आज भी आमदनी का मजबूत सहारा बना हुआ है.
सुबह-शाम दूध बेचकर घर का खर्च चलता है, बच्चों की पढ़ाई होती है और जरूरतें पूरी होती हैं.
लेकिन कई बार गाय, भैंस या बकरी का दूध अचानक कम होने लगता है. ऐसे में पशुपालक परेशान हो जाते हैं.
दरअसल, दूध कम होने की बड़ी वजह सही देखभाल और संतुलित आहार की कमी होती है.
अगर दुधारू पशुओं की सेहत पर थोड़ा ध्यान दिया जाए, तो दूध उत्पादन तेजी से बढ़ सकता है और कमाई में भी साफ फर्क नजर आता है.
इस भैंस के दूध में फैट की मात्रा 8-12% तक होती है. इस वजह से बाजार में इसका दूध भी महंगा बिकता है.
जहां पशु बंधे हों, वहां गंदगी, कीचड़ और गोबर जमा न होने दें. साफ जगह पर रहने से बीमारियों का खतरा कम होता है.
दूध निकालने का समय रोज एक जैसा रखें और दूध निकालते समय पशु को डराएं नहीं. शांत माहौल में दूध निकालने से उत्पादन बेहतर रहता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.