सर्दियों में डीजल जमने और इंजन ठंडा रहने से ट्रैक्टर स्टार्ट होने में दिक्कत आती है.

PC: Canva

सबसे आसान उपाय है ट्रैक्टर को गर्म शेड या गैराज में पार्क करें.

इंजन ब्लॉक हीटर लगाकर इंजन को पहले से गर्म किया जा सकता है.

बैटरी ठंड में कमजोर हो जाती है, इसलिए उसे गर्म जगह पर रखें.

हल्की ठंड में ट्रैक्टर को सूरज की दिशा में पार्क करें, धूप इंजन को हल्का गर्म कर देती है.

बहुत ठंड में ट्रैक्टर को जबरदस्ती स्टार्ट करने की कोशिश न करें, इससे नुकसान हो सकता है.

ट्रैक्टर के ऑयल और डीजल फिल्टर की जांच करें, कई बार गंदगी भी समस्या बढ़ाती है.

ठंड में पतला (लो-ग्रेड) इंजन ऑयल इस्तेमाल करने से स्टार्ट आसान होता है. सर्दी चाहे कितनी भी हो, सही देखभाल से ट्रैक्टर हमेशा तैयार रहेगा.

Next: दुनिया में सबसे ज्यादा पपीता का उत्पादन कहां होता है