Photo Credit: Canva
नया ट्रैक्टर खरीदने के बाद 50-100 घंटे उपयोग के बाद पहली सर्विसिंग कराएं. इससे इंजन और पार्ट्स का सही तालमेल बनता है.
समय पर ऑयल और फिल्टर बदलने से इंजन जल्दी गर्म नहीं होता और घिसाव कम रहता है.
रेडिएटर में कूलेंट सही मात्रा में होना चाहिए और फैन बेल्ट की स्थिति नियमित चेक करें, ताकि इंजन सुरक्षित रहे.
हाइड्रोलिक ऑयल की मात्रा और सिलेंडर की स्थिति सर्विसिंग में जरूर जांचें, वरना हल और ट्रॉली में परेशानी हो सकती है.
खराब ब्रेक या घिसा क्लच गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकता है. हर सर्विसिंग पर इन्हें जरूर जांचें.
सही एयर प्रेशर से ट्रैक्टर की पकड़ बनी रहती है. दरार या कट दिखे तो तुरंत रिपेयर करवाएं.
बैटरी टर्मिनल साफ रखें, डिस्टिल्ड पानी सही मात्रा में डालें और हेडलाइट, इंडिकेटर आदि सही काम कर रहे हों.
डीजल टैंक साफ रखें, फ्यूल फिल्टर बदलें और धुएं का रंग देखें. काला या नीला धुआं खराबी का संकेत है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.