Photo Credit: Canva
धान की कटाई करने के बाद किसान रबी फसल की बुवाई में लग गए हैं.
कोई गेहूं की बुवाई कर रहा है, तो कोई दलहन और तिलहन की खेती करने के लिए खेत तैयार कर रहा है.
लेकिन लोगों को मालूम होना चाहिए कि दलहन-तिलहन और गेहूं से भी ज्यादा फायदा चुकंदर की खेती में है.
इसकी खेती करते ही किसानों की बंपर कमाई शुरू हो जाएगी. क्योंकि इसकी मार्केट में मांग पूरे साल रहती है.
चुकंदर की फसल लगभग 100 दिन में तैयार हो जाती है. अच्छी वैरायटी से आमदनी और बढ़ाई जा सकती है.
अगर किसान चुकंदर की CRIMSON GLOBE किस्म की बुवाई करें, तो बंपर पैदावार होगी.
यह उन्नत किस्म जूस बनाने के लिए सबसे ज्यादा मांग में रहती है और कम समय में तैयार होकर अच्छा मुनाफा देती है.
एक हेक्टेयर में लगभग 300 क्विंटल तक की पैदावार हासिल की जा सकती है. साथ ही 6 लाख रुपये की कमाई होगी.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.