PC: Canva
इसके लिए गहरी जुताई करें और सड़ी हुई गोबर की खाद मिलाएं, इससे मिट्टी उपजाऊ होती है और पौधे तेजी से बढ़ते हैं.
हमेशा उन्नत किस्म के बीजों का इस्तेमाल करें और बीजोपचार करके बुवाई करें, ताकि पौधे मजबूत बनें.
कतार से कतार की दूरी 40-45 सेमी रखें, इससे पौधों को पर्याप्त जगह मिलती है और जड़ें स्वस्थ रहती हैं.
नीम की पत्तियों का घोल और खेत में गेंदे के फूल लगाने से सफेद मक्खी व कीटों से बचाव होता है.
समय-समय पर गोबर की खाद, राख और पोटाश डालें. राख पौधों को मजबूती देती है और फूल झड़ने से रोकती है.
हल्की-हल्की सिंचाई करें. फूल और फल आने के समय खेत में नमी बनाए रखना बहुत जरूरी है.
पौधों की जड़ों के पास गीली घास या पत्तियां बिछाकर नमी लंबे समय तक बनाए रखें.
एक हेक्टेयर में 15-20 टन गोबर की खाद, 80 किलो नाइट्रोजन और 60 किलो पोटाश का सही समय पर उपयोग करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.