अब अधिकांश किसान अन्य फसलों की बजाय स्ट्रॉबेरी की खेती पर ध्यान दे रहे हैं क्योंकि इससे अधिक मुनाफा मिलता है.

PC: Canva

सितंबर से नवंबर का महीना स्ट्रॉबेरी रोपण के लिए सबसे उपयुक्त है. इस समय खेती करने से जल्दी फल लगते हैं.

बलुई दोमट मिट्टी स्ट्रॉबेरी के लिए आदर्श मानी जाती है. मिट्टी का परीक्षण करना जरूरी है.

खेत में क्यारियां तैयार करके मल्चिंग पेपर लगाएं और ड्रिप सिंचाई की व्यवस्था करें.

रासायनिक खाद की बजाय गोबर और वर्मी कंपोस्ट का प्रयोग लागत कम और उपज बढ़ाने में मदद करता है.

रोपण के 50 दिन बाद पौधों से प्रति दिन 5–6 किलो स्ट्रॉबेरी मिलने लगती है, जिससे किसान जल्दी मुनाफा कमाने लगते हैं.

एक एकड़ क्षेत्र में लगभग 22 हजार पौधे रोपे जा सकते हैं, जिससे एक सीजन में 80–100 क्विंटल उपज संभव है.

Next: घर पर कैसे उगा सकते हैं फूलगोभी, जानें