PC: Canva
फूलगोभी की जड़ों को फैलने के लिए 12–18 इंच गहरा और चौड़ा मिट्टी वाला गमला सबसे उपयुक्त है.
50% गार्डन सॉइल, 30% कोकोपीट और 20% कंपोस्ट या गोबर की खाद मिलाकर हल्की और उपजाऊ मिट्टी तैयार करें.
सीधे बीज लगाएं या नर्सरी से खरीदे गए छोटे पौधे इस्तेमाल करें, बीजों को 2–3 दूरी पर रखें और मजबूत पौधे ही बचाएं.
जल्दी पकने वाली और स्वाद में बेहतरीन किस्में चुनें, ताकि उत्पादन और स्वाद दोनों बढ़ें.
गमले को ऐसी जगह रखें जहां दिन में कम से कम 6–8 घंटे सीधी धूप मिले.
मिट्टी हमेशा हल्की नमीदार रखें, केवल ऊपर की परत सूखने पर ही पानी डालें ताकि जड़ें सड़ें नहीं.
रासायनिक कीटनाशक की बजाय नीम का तेल छिड़काव करके फूलगोभी को कीटों से सुरक्षित रखें.
घर पर गमले में उगाई गई फूलगोभी से आप हर समय ताजी, सुरक्षित और स्वादिष्ट सब्जी पा सकते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.