सर्दी में गायों को खिलाएं भूसे के साथ ये हरी घास, बढ़ जाएगा दूध उत्पादन

Photo Credit: Canva

जैसे ही सर्दियां आती हैं, वैसे ही गांवों में पशुपालकों की एक ही चिंता बढ़ जाती है कि दूध कम न हो जाए.

हरा चारा कम होते ही गाय-भैंस की सेहत पर असर पड़ने लगता है और दूध की बाल्टी आधी भरने लगती है.

लेकिन अगर इस मौसम में चारे को थोड़ा समझदारी से तैयार किया जाए, तो ठंड में भी गाय खूब दूध दे सकती है.

भूसे में एक खास हरा चारा मिलाकर खिलाने से सर्दियों में भी दूध की कोई कमी नहीं होती.

अगर भूसे के साथ बरसीम मिलाकर खिलाया जाए, तो यह समस्या काफी हद तक खत्म हो सकती है.

बरसीम एक ऐसा हरा चारा है, जो सर्दियों में आसानी से उगाया जा सकता है. इसमें भरपूर प्रोटीन पाया जाता है.

 प्रोटीन दूध बढ़ाने में मदद करता है. इसके अलावा इसमें कैल्शियम और फास्फोरस भी होते हैं, जो पशुओं की हड्डियों को मजबूत बनाते हैं.

बरसीम खाने से पशु ज्यादा एक्टिव रहते हैं और दूध भी ज्यादा देते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: मेथी के ये फायदे शायद ही जानते होंगे आप!