हीट में नहीं आ रही हैं गाय-भैंस तो अंकुरित गेहूं के साथ खिलाएं ये सफेद पाउडर

Photo Credit: Canva

अगर गाय समय पर हीट में न आए, तो पशुपालक की चिंता बढ़ना लाजमी है.

क्योंकि गाय का हीट में आना सीधे दूध, बछड़े और आमदनी से जुड़ा होता है.

कई बार अच्छी नस्ल की गाय भी बच्चा देने के बाद महीनों तक हीट में नहीं आती, जिससे किसान परेशान हो जाते हैं.

 लेकिन  थोड़ी समझदारी और कुछ घरेलू उपाय अपनाकर इस समस्या से बचा जा सकता है.

अगर गाय हीट में नहीं आ रही है तो सबसे पहले उसकी खुराक की जांच करनी चाहिए.

क्या उसे पर्याप्त मिनरल मिक्सचर मिल रहा है? क्या शरीर में कैल्शियम और जरूरी तत्व पूरे हैं?

हरा चारा, सूखा भूसा, संतुलित दाना  और साफ पानी नियमित रूप से देना बहुत जरूरी है.

कुछ घरेलू उपाय भी इस समस्या में कारगर साबित हो सकते हैं. सबसे पहले गाय को पेट के कीड़ों की दवा देना फायदेमंद माना जाता है.

इसके बाद सुबह खाली पेट 250 ग्राम अंकुरित गेहूं  और दो पीस लहसुन खिलाने की सलाह दी जाती है.

अगर गेहूं में हल्की मात्रा में चूना मिलाकर दिया जाए तो इसका असर और बेहतर हो सकता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: बछड़े और मां की सेहत के लिए ठंड में जरूर करें ये उपाय