गाय-भैंस को खिलाएं इस पेड़ का पत्ता, बढ़ जाएगा दूध उत्पादन

Photo Credit: Canva

अगर आप पशुपालक हैं और रोज-रोज यही चिंता रहती है कि गाय या भैंस जितना खाती है उतना दूध नहीं देती, तो टेंशन छोड़ दीजिए.

आज हम आपको ऐसा देसी, सस्ता और बेहद कारगर नुस्खा बताने जा रहे हैं जिससे आपके दुधारू पशु बाल्टी भर-भरकर दूध देंगे.

ये नुस्खा किसी महंगे टॉनिक या दवाई का नहीं, बल्कि एक साधारण पेड़ के पत्ते का है- अरंडी का पत्ता.

अब यही अरंडी आपके पशुओं का दूध बढ़ाने का भी रामबाण उपाय बन गई है.

यह नुस्खा अब कई किसानों के बीच काफी लोकप्रिय हो गया है. किसान भूसे के साथ अरंडी के पत्तों को पशुओं को खिलाते हैं.

गांवों में सड़कों या खेतों के किनारे अरंडी के पेड़ आसानी से मिल जाते हैं. कई जगहों पर इसकी बाकायदा खेती भी की जाती है.

पशुपालकों का कहना है कि अरंडी के पत्तों को पहले चारा मशीन में छोटे-छोटे टुकड़ों में काटना चाहिए.

अरंडी के पत्तों में प्रोटीन और फाइबर  की भरपूर मात्रा होती है. इससे दूध उत्पादन अपने आप बढ़ जाएगा. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: क्या गाय-भैंस को संगीत सुनाने से दूध उत्पादन बढ़ता है?