Photo Credit: Canva
अगर मछलियों का वजन और आकार तेजी से बढ़े, तो किसान कम समय में अधिक मुनाफा कमा सकते हैं.
लेकिन इसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है. थोड़ी सी लापरवाही मछलियों की बढ़त रोक सकती है.
देश में प्रोटीन की मांग लगातार बढ़ रही है और मछली को सेहत के लिहाज से बेहद फायदेमंद माना जाता है.
अगर आप चाहते हैं कि मछलियों का वजन जल्दी बढ़े और आकार अच्छा बने, तो सबसे पहले प्रजाति के चुनाव पर ध्यान देना जरूरी है.
कुछ मछलियां स्वाभाविक रूप से तेजी से बढ़ती हैं. जैसे कैटफिश, तिलापिया और रोहू-कटला जैसी प्रजातियां हैं.
ये मछलियां बाजार में आसानी से बिक जाती हैं और इनकी मांग भी लगातार बनी रहती है.
गलत प्रजाति चुनने पर चाहे आप कितना भी खर्च कर लें, फायदा सीमित ही रहेगा.
ऐसे मछली का वजन बढ़ाने में चारे की भूमिका सबसे अहम मानी जाती है. हर प्रजाति की मछली का खान-पान अलग होता है.
अगर मछलियों को उनकी जरूरत के मुताबिक पौष्टिक चारा दिया जाए, तो उनका विकास तेजी से होता है.
संतुलित प्रोटीन, मिनरल और ऊर्जा वाला चारा मछलियों को मजबूत बनाता है और बीमारियों से भी बचाता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.