Photo Credit: Canva
सर्दियों में मछली पालन किसानों के लिए चुनौती भरा मौसम होता है, क्योंकि ठंड मछलियों की वृद्धि और हेल्थ पर असर डालती है.
ऐसे में मछलियों को नुकसान से बचाने के लिए सर्दियों में कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है.
पानी का तापमान नियंत्रित रखें- सर्दियों में पानी ठंडा हो जाता है, जो मछलियों के लिए हानिकारक है. इसे 20-25 डिग्री के बीच रखें.
ऑक्सीजन स्तर बनाए रखें- ठंड में पानी में घुलनशील ऑक्सीजन कम हो सकती है. ऐसे में नियमित रूप से ऑक्सीजन उपकरण का इस्तेमाल करें.
पोषण पर ध्यान दें- ठंड के कारण मछलियों का मेटाबॉलिज्म धीमा हो जाता है. उन्हें आसानी से पचने वाला और कम मात्रा में आहार दें.
पानी की गुणवत्ता: पानी की सफाई और गुणवत्ता महत्वपूर्ण है. इसलिए समय-समय पर पानी बदलते रहें और साफ रखें.
धूप का ध्यान रखें: सर्दियों में मछलियों को धूप मिलना जरूरी है. तालाब या टैंक ऐसी जगह रखें, जहां मछलियां पर्याप्त धूप ले सकें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.