PC: Canva
अगर आप मछली पालन कर रहे हैं तो पानी की सफाई और सही तरीके से फीड देना बहुत जरूरी है.
खासकर फरवरी-मार्च के महीने में जब मौसम तेजी से बदलता है, तो ठंड के बाद गर्मी की शुरुआत होती है.
तब पानी को साफ और ऑक्सीजन युक्त रखना बेहद जरूरी होता है. वरना मछलियों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है.
एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप मछली पालन से अच्छा मुनाफा कमाना चाहते हैं तो तेजी से बढ़ने वाली प्रजातियों का चयन करें.
जैसे कैटफिश और तिलापिया. ये मछलियां जल्दी बड़ा आकार लेती हैं और वजन भी जल्दी बढ़ता है.
मछलियों को साफ पानी और शांत माहौल पसंद होता है. ज्यादा शोर या गंदा पानी मछलियों को बीमार कर सकता है.
इसस मछलियों की ग्रोथ रोक सकता है. इसके अलावा, मछलियों को पक्षियों या जंगली जानवरों से भी बचाना जरूरी है.
क्योंकि ये उनके शिकारी होते हैं और नुकसान पहुंचा सकते हैं. इसेलिए तालाबा के चारों तरफ नेट लगा दें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.