सर्दियों में तापमान गिरते ही मछलियों की सक्रियता कम हो जाती है. ऐसे में सही देखभाल बेहद जरूरी हो जाती है.

Photo Credit: Canva

सर्दियों में मछलियां सुस्त पड़ जाती हैं, इसलिए तालाब की सफाई और पानी की क्वालिटी मेंटेन करना बेहद जरूरी है. 

गड़बड़ pH मछलियों में स्ट्रेस और बीमारी का बड़ा कारण है. ऐसे में नियमित रूप से चूना और सुरक्षित पदार्थ डालें.

ठंड में मछलियों की भूख कम हो जाती है. उन्हें हल्का, पचने में आसान लेकिन पौष्टिक भोजन दें.

सर्दियों में तालाब का पानी जल्दी खराब होकर अमोनिया बढ़ाता है. समय-समय पर पुराना पानी निकालकर साफ पानी डालें.

ठंडी हवाएं पानी का तापमान गिरा देती हैं. तालाब को तिरपाल या कवर से ढकें. इससे पानी की गर्माहट बनी रहती है.

जल्दी बदलता तापमान मछलियों को कमजोर करता है. जरूरत पड़ने पर तालाब के आसपास बाधाएं लगाएं.

नियमित जांच करें. जो मछलियां सुस्त हों, ऊपर तैरती हों या रंग बदल रहा हो, उन्हें तुरंत अलग करें. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: घर पर गमले में उगाएं चेरी Tomato, जानें आसान स्टेप्स!