PC: Canva
मछली पकड़ते वक्त लाइन हमेशा हल्की टाइट रखें. ढीली लाइन से मछली कांटे से छूट सकती है और भागने का खतरा बढ़ जाता है.
रॉड को ऊपर रखने से लाइन में तनाव बना रहता है और मछली ज्यादा हिलडुल नहीं कर पाती, जिससे पकड़ मजबूत बनती है.
जैसे ही लाइन में हलचल महसूस हो, तुरंत सतर्क हो जाएं. हल्का झटका मछली के फंसने का संकेत होता है.
मछली पकड़ने में सबसे जरूरी है धैर्य. शांत दिमाग से बैठें और सही पल का इंतजार करें. अनुभव के साथ सफलता मिलना तय है.
तालाब या झील में मछली पकड़ने के लिए सुबह या शाम का वक्त सबसे बेहतर होता है.
जहां पानी गहरा हो या झाड़ियों के पास हलचल दिखे, वहां मछली मिलने की संभावना अधिक होती है.
जब मछली आपके पास आ रही हो, तो रील को धीरे-धीरे घुमाएं. हड़बड़ी न करें, वरना मछली छूट भी सकती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.