भारत में मछली पालन एक प्रमुख व्यवसाय है. गर्मी और बरसात के मौसम में तालाब की देखभाल नितांत आवश्यक है. 

Photo Credit: Canva

पानी की गुणवत्ता बनाए रखने से मछलियों को स्वस्थ रखा जा सकता है और दवाइयों पर खर्च भी कम होता है.

मौसम के बदलाव के अनुसार तालाब के पानी का तापमान जांचें, क्योंकि यह ऑक्सीजन स्तर पर सीधा असर डालता है.

तालाब में पानी का स्तर 5 से 5.5 फीट के बीच होना चाहिए. कम पानी से तापमान जल्दी बढ़ता है.

गर्मी में पानी गर्म होने पर ऑक्सीजन कम हो जाती है. समय-समय पर उचित मात्रा में चूना डालें, ताकि पीएच संतुलित रहे.

बारिश और गर्मी में तालाब में गंदगी बढ़ती है. हल्की मात्रा में पोटेशियम परमैग्नेट का छिड़काव पानी को साफ करता है.

अगर तालाब में मछलियों की संख्या ज्यादा हो जाए तो कुछ मछलियों को दूसरे तालाब में शिफ्ट करें. 

विटामिन C और मीठे पानी में घुला आहार मछलियों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है, जिससे वे स्वस्थ और सक्रिय रहते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: बरसात के बाद गाय-भैंस में लंगड़ी रोग का खतरा! ऐसे करें बचाव