Photo Credit: Canva
ऐसे में जरूरत है खास देखभाल, सही तापमान और ऐसे देसी टिप्स की, जो ठंड में भी मछलियों को स्वस्थ रखें और वजन बढ़ाएं.
सर्दियों में पानी तेजी से ठंडा होता है. कोशिश करें कि तालाब या टैंक का तापमान 20–25°C के बीच बना रहे.
ठंड में मछलियां कम खाना खाती हैं और सुस्त पड़ जाती हैं. इसलिए उन्हें हल्का और पचने वाला भोजन ही दें.
सर्दियों में पानी में ऑक्सीजन कम हो जाती है, जिससे मछलियों के मरने का खतरा बढ़ जाता है.
तालाब या टैंक में एरेटर और ऑक्सीजन सप्लाई उपकरण जरूर चलाएं, ताकि पानी में पर्याप्त ऑक्सीजन बनी रहे.
ठंड में अधिक फीड पानी में जमा होकर सड़ने लगता है, जिससे अमोनिया और नाइट्रोजन स्तर बढ़ जाता है.
सर्दियों में पानी खराब होना सामान्य बात है, इसलिए हर कुछ दिनों में पानी का pH, नाइट्रोजन और अमोनिया लेवल देखें.
धूप पानी को हल्का गर्म रखती है और बैक्टीरिया को कम करती है. इसलिए टैंक को धूप वाली जगह रखें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.