Photo Credit: Canva
सर्दी का मौसम आते ही मछलियों की देखभाल को लेकर नई चुनौती सामने आ जाती है.
जहां खेती में ठंड का असर सीधा फसलों पर पड़ता है, वहीं मछलियों पर भी इसका गहरा प्रभाव होता है.
लेकिन अगर किसान थोड़ी समझदारी दिखाएं और कुछ खास उपाय अपनाएं, तो इस ठंडी में भी मछली पालन से लाखों कमाई होगी.
मत्स्य पालन आज गांव-देहात के किसानों की अतिरिक्त कमाई का मजबूत जरिया बन चुका है. बस जरूरत है सही देखभाल की.
सर्दी बढ़ने पर तालाब का पानी बहुत ठंडा हो जाता है, जिससे मछलियों की भूख कम हो जाती है.
जब मछलियां खाना कम खाती हैं तो उनका विकास रुक जाता है और कई बार उनकी मृत्यु भी हो जाती है.
इसलिए तालाब को खुले मैदान की बजाय ऐसी जगह बनाएं जहां धूप ठीक से पहुंचे.
सर्द रातों में तालाब के किनारे सूखी घास या प्लास्टिक शीट से हवा रोकने का इंतजाम करें.
अगर संभव हो, तो पानी में एरेटर (air pump) लगाएं ताकि पानी में ऑक्सीजन बनी रहे. इससे मछलियां स्वस्थ रहेंगी.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.