मछली को जिंदा छोड़ने की सोच है तो फिशिंग हुक के तेज कांटे को थोड़ा दबाकर सपाट करें. इससे हुक आसानी से निकलेगा.

PC: Canva

अगर हुक फंस जाए तो हाथ से खींचने की गलती न करें. पतली नोक वाली प्लायर्स की मदद से धीरे-धीरे निकालें.

मछली का शरीर पानी से बाहर आते ही सूखने लगता है, जिससे उसकी जान को खतरा होता है. उसे गीले हाथों से पकड़ें.

हुक गहराई में फंसा हो तो जबरदस्ती न करें. हुक को थोड़ा मोड़ें या कांटे को दबाएं ताकि मछली को तकलीफ न हो.

मछली को आंख या गलफड़ों से पकड़ना उसे गंभीर नुकसान पहुंचा सकता है. पेट के नीचे से सहारा देकर पकड़ें.

हुक निकालने के बाद मछली को तब तक सहारा दें जब तक वह खुद से तैरने न लगे. इससे जान बचने की संभावना बढ़ जाती है.

अगर संभव हो तो मछली को पानी से बाहर निकाले बिना ही हुक निकालें. इससे उसकी त्वचा सुरक्षित रहती है.

फिशिंग सिर्फ एक शौक नहीं, बल्कि प्रकृति के प्रति आपकी जिम्मेदारी भी है. 

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: एलोवेरा की ग्रोथ नहीं हो रही? अपनाएं ये टिप्स!