Photo Credit: Canva
ये सांप Chrysopelea जीनस से संबंधित होते हैं, जो दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया के जंगलों में पाए जाते हैं.
भारत, श्रीलंका, थाईलैंड, मलेशिया, इंडोनेशिया और सिंगापुर जैसे देशों में इनकी उपस्थिति आम है.
छलांग लगाते वक्त ये अपने शरीर को चपटा कर लेते हैं, जिससे यह हवा में पैराशूट की तरह काम करता है.
हवा में ये अपने शरीर को S शेप में मोड़ते हैं, इस प्रक्रिया को वैज्ञानिक “Undulation” कहते हैं.
सबसे प्रसिद्ध उड़ने वाली प्रजाति गोल्डन ट्री स्नेक है, जो भारत और श्रीलंका में पाई जाती है. ये लगभग 100cm लंबी होती है.
इनके अलावा पैराडाइज ट्री स्नेक और ट्विन-बार्ड ट्री स्नेक भी उड़ने वाली प्रजातियों में शामिल हैं.
ये हल्के जहरीले होते हैं, लेकिन इंसानों के लिए खतरा नहीं हैं. ये मुख्य रूप से कीड़े और छोटे पक्षियों का शिकार करते हैं.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.