अगर आप चाहते हैं कि आपका घर हरियाली और ताजगी से भरा रहे, तो फलदार पौधे लगाना सबसे बढ़िया विकल्प है. 

Photo Credit: Canva

कुछ ऐसे पौधे हैं जिन्हें आप आसानी से उगा सकते हैं और घर पर ही ताजा फल भी पा सकते हैं.

नींबू का पौधा घर के अंदर रखने से हल्की खुशबू बनी रहती है. इसे ज्यादा तेज धूप की जरूरत नहीं होती.

नींबू के पौधे के लिए गोबर खाद, रेत या कोकोपीट और नीम खली मिलाकर मिट्टी तैयार करें. 

नींबू या किसी भी फलदार पौधे के लिए नीचे छेद वाला गमला लें. गमले के नीचे कंकड़ डालने से पानी जमा नहीं होता.

स्ट्रॉबेरी का पौधा छोटा होता है और गमले में आसानी से उग जाता है. ये 60-90 दिनों में फल देने लगता है.

अंजीर का पौधा गमले में भी अच्छी तरह बढ़ता है. हल्की धूप और थोड़े पानी में यह सर्दियों में भी हरा-भरा रहता है.

छोटे कद का संतरे का पौधा घर के अंदर रखने के लिए बढ़िया होता है. इसके छोटे फल घर की शोभा बढ़ाते हैं.

अनानास का पौधा अपने लंबे और नुकीले पत्तों की वजह से बहुत आकर्षक लगता है. इसे ज्यादा धूप नहीं चाहिए.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: देसी अंडे से कमाएं लाखों! 200 मुर्गियों से शुरू करें बिजनेस