घर में अक्सर छिपकली देखकर डर लगता है और माना जाता है कि इसमें जहर होता है. लेकिन यह मिथक है. 

PC: Canva

घर की छिपकली में कोई विष ग्रंथि नहीं होती, इसलिए इंसानों को यह नुकसान नहीं पहुंचाती

आम तौर पर ये हेमिडैक्टाइलस (House Gecko) प्रजाति की होती हैं, जो छोटी, हानिरहित और कीटभक्षी होती हैं.

छिपकली की रात में सक्रियता, अजीब चाल और पूंछ टूटने की खासियत ने डर और गलत धारणाएं फैलाई हैं.

छिपकली से सीधे जहर नहीं फैलता, लेकिन गंदगी से बैक्टीरिया (सल्मोनेला आदि) का खतरा हो सकता है.

यदि छिपकली भोजन पर गिर जाए, तो उस खाने को फेंक दें और बर्तन अच्छी तरह साफ करें.

छिपकली मच्छर, मकड़ी और अन्य कीट खाकर घर को स्वच्छ और कीटमुक्त रखती है.

घर में साफ-सफाई रखें, खाने को ढककर रखें और छिपकली को जाल लगाकर बाहर निकाले.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: पोषक तत्वों का खजाना है ये दूध, जानें फायदे