PC: Canva
ये स्टीकर सिर्फ सजावट नहीं बल्कि फल की क्वालिटी, खेती के तरीके और उसमें पेस्टिसाइड्स के इस्तेमाल का राज बताते हैं.
फलों पर लगे स्टीकर सिर्फ पहचान के लिए नहीं, बल्कि उनकी क्वालिटी और खेती के तरीकों की जानकारी भी देते हैं.
अगर स्टीकर 3 से शुरू हो तो समझ लें यह फल टॉप क्वालिटी का है और सुरक्षित माना जाता है.
जिन फलों पर नंबर 8 से शुरुआत हो, वे पेस्टिसाइड्स के प्रयोग से उगाए गए होते हैं.
अगर स्टीकर 9 से शुरू हो तो ये ऑर्गेनिक फल होते हैं, यानी बिना केमिकल और पेस्टिसाइड के.
इन फलों की खेती में कैमिकल और पेस्टिसाइड का इस्तेमाल जरूर किया गया होता है.
स्टीकर के नंबर देखकर आप आसानी से पता कर सकते हैं कि कौन सा फल सेहतमंद है और कौन सा हानिकारक.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.