खीरे की कड़वाहट सलाद और रायते का स्वाद बिगाड़ देती है. आप कुछ आसान टिप्स से इस कड़वाहट को कम कर सकते हैं 

PC: Canva

खीरे को लंबाई में काटकर बीच का गूदा और बीज निकाल दें, इससे स्वाद मीठा और हल्का हो जाता है.

मोटा या सख्त छिलका कड़वा हो सकता है, इसलिए खीरे को छीलकर इस्तेमाल करें.

खीरे पर हल्का नमक छिड़ककर 15-20 मिनट छोड़ दें, फिर धोकर खाएं, कड़वाहट काफी कम हो जाएगी.

खीरे पर नींबू का रस डालने से स्वाद बढ़ता है और कड़वाहट तुरंत कम हो जाती है.

थोड़ी मात्रा में सिरका खीरे पर डालें, इससे खीरा टेस्टी और क्रिस्पी बन जाएगा.

बहुत ज्यादा कड़वा खीरा सलाद में न खाएं, बल्कि सब्जी, सूप या स्टर-फ्राई में डालें.

ताजा और पतली त्वचा वाला खीरा हमेशा मीठा और स्वादिष्ट होता है, चुनते समय ध्यान रखें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: पपीता खाने के बाद भूलकर भी न खाएं ये 8 चीजें