गणेश चतुर्थी हर साल धूमधाम से मनाई जाती है. इस दिन घर पर बप्पा की स्थापना और पूजा का खास महत्व होता है. 

PC: Canva

भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को गणेश चतुर्थी मनाई जाती है. इस साल यह 27 अगस्त को मनाई जाएगी.

गणेश चतुर्थी का पर्व 10 दिनों तक चलता है. भक्त इन दिनों घर में बप्पा की पूजा-अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना करते हैं.

पूजा के दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान करें. घर और मंदिर की अच्छी तरह सफाई कर गंगाजल से वातावरण को पवित्र करें.

सबसे पहले बप्पा की प्रतिमा को स्वच्छ स्थान पर स्थापित करें और उन्हें प्रणाम कर तीन बार आचमन करें.

बप्पा को वस्त्र, जनेऊ, चंदन, अक्षत, धूप, दीप, पीले पुष्प और फल अर्पित करें. विशेष रूप से 21 दूर्वा चढ़ाना शुभ माना जाता है.

दूर्वा अर्पण करते समय 'श्री गणेशाय नमः दूर्वांकुरान् समर्पयामि' मंत्र का उच्चारण करना अति शुभ माना जाता है.

गणेश जी को मोदक, लड्डू, श्रीखंड, गुड़ और चना का भोग लगाएं. पूजा के बाद आरती करें और प्रसाद सभी भक्तों में बांटें.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: क्या जबरदस्ती की गई शादी सही है? प्रेमानंद महाराज से जानें