क्या आपने कभी सोचा है कि बाजार से गन्ना लाने की झंझट खत्म हो सकती है? जी हां! 

Photo Credit: Canva

थोड़ी मेहनत और सही तरीके अपनाकर आप अपने घर की छत या बगान में ही ईख उगा सकते हैं. 

थोड़ी धूप, नमी और सही मिट्टी हो तो आप अपने आंगन या छत पर आसानी से गन्ना उगा सकते हैं.

ईख की खेती के लिए फरवरी से अप्रैल या जुलाई से सितंबर का समय सबसे उपयुक्त रहता है.

ताजे और स्वस्थ गन्ने के 2–3 नोड वाले टुकड़े चुनें और उन्हें 3–4 इंच गहराई तक मिट्टी में लगाएं.

गन्ने की ग्रोथ के लिए दोमट या हल्की चिकनी मिट्टी सबसे अच्छी रहती है. इसमें गोबर की खाद और कंपोस्ट मिलाना जरूरी है.

गर्मी में हर दूसरे दिन और सर्दियों में हफ्ते में दो बार पानी दें ताकि मिट्टी सूखी न रहे.

अगर ईख में कीड़े लग जाएं तो नीम का तेल या हल्का कीटनाशक स्प्रे करें और सूखे पत्ते हटा दें.

गन्ना पूरी तरह पकने में लगभग 10–12 महीने का समय लग सकता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: Chhath 2025: दूध या जल किससे दें अर्घ्य? जानें