PC: Canva
सभी पौधों को एक जैसी धूप नहीं चाहिए होती. कुछ पौधों को छांव पसंद होती है, ऐसे में तेज धूप से वे मुरझा सकते हैं.
शुरुआत में एक साथ कई पौधे लगाना भारी पड़ सकता है. शुरुआत आसान देखरेख वाले पौधों से करें ताकि अनुभव बढ़े.
हर पौधे की बुवाई और ग्रोथ का समय होता है. गलत मौसम में पौधे लगाने से वे बढ़ नहीं पाते और जल्दी खराब हो जाते हैं.
सही मिट्टी में पोषण, नमी और सही टेक्सचर होना जरूरी है. खराब मिट्टी से पौधे पोषण नहीं ले पाते और मुरझा जाते हैं.
बहुत ज्यादा या बहुत कम पानी दोनों ही पौधे को नुकसान पहुंचा सकता है. मिट्टी में नमी देखकर ही पानी दें.
पौधों को सिर्फ लगाना ही काफी नहीं, नियमित खाद, कटाई-छंटाई और कीट नियंत्रण करना भी जरूरी है.
पौधों को फैलने के लिए जगह चाहिए होती है. उन्हें बहुत पास लगाने से हवा और रोशनी नहीं मिलती है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.