ठंड के मौसम में पौधों को ज्यादा नहीं, बल्कि समझदारी से देखभाल की जरूरत होती है. 

Photo Credit: Canva

सर्दियों में सुबह 8 से 11 बजे के बीच ही पानी दें. शाम या रात में पानी देने से मिट्टी ठंडी हो जाती है.

ठंड में धूप पौधों के लिए ऊर्जा का काम करती है. रोज 3–4 घंटे धूप न मिलने पर पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं.

सर्दियों में पौधों की बढ़वार धीमी रहती है. इस मौसम में 30–40 दिन में हल्की मात्रा में खाद देना ही पर्याप्त होता है.

ठंड में मिट्टी सख्त हो जाती है, जिससे जड़ों तक हवा नहीं पहुंचती. हर 10–15 दिन में हल्की गुड़ाई करें.

अगर मिट्टी पहले से नम है और फिर भी पानी दे दिया जाए, तो जड़ें सड़ने लगती हैं. 

घर के अंदर रखे पौधों को हफ्ते में 2–3 दिन धूप दिखाना जरूरी है. लगातार बंद जगह में रखने से पत्तियां कमजोर हो जाती हैं.

सूखी पत्तियां और टहनियां न हटाने से पौधे की ऊर्जा बेकार जाती है. समय पर कटिंग करने से नई ग्रोथ तेज होती है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: बार-बार सूख जाता है धनिया? फॉलो करें ये Hacks