Photo Credit: Canva
यह समय पौधों के लिए ठंडी और नमी से भरपूर होता है, जिससे बीज जल्दी अंकुरित होते हैं और पौधे मजबूत बनते हैं.
आप इस सर्दी में ताजगी और पोषण से भरपूर कुछ खास सब्जियों को अपने गार्डन में बोना शुरू कर सकते हैं.
ये न केवल स्वास्थ्यवर्धक हैं, बल्कि आपके बगीचे या खेत को भी हरा-भरा बनाए रखेंगे.
मूली: सर्दियों में मूली जल्दी उगती है. इसमें विटामिन C व फाइबर भरपूर होता है. इसे बोने से हरी पत्तेदार सब्जी भी मिलती है.
गाजर: गाजर का सेवन आंखों और त्वचा के लिए फायदेमंद है. ठंडी मिट्टी में इसके बीज जल्दी अंकुरित होते हैं.
मटर: मटर प्रोटीन और विटामिन से भरपूर होती है. ठंडे मौसम में इसका पौधा हरा और फलदायक होता है.
फूलगोभी: फूलगोभी को ठंडे मौसम में उगाना सबसे बेहतर है. यह विटामिन K और C का अच्छा स्रोत है.
पालक: पालक सर्दियों में तेजी से बढ़ता है. इसे ताजगी और पोषण के लिए रोजाना खाने में शामिल किया जा सकता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.