नीले और सफेद फूलों वाली अपराजिता बेल अगर ठीक से पनपे तो आपका गार्डन चमक उठता है. 

Photo Credit: Canva

सही धूप, मिट्टी, खाद और देखभाल के साथ आप इस पौधे पर ढेरों फूल ला सकते हैं.

अपराजिता को ज्यादा भारी केमिकल फर्टिलाइजर की जरूरत नहीं होती. घर की बनी खाद इसकी जड़ों को पोषण देती है.

पीसी हुई सरसों में एक चुटकी हल्दी मिलाकर मिट्टी में डालें. यह पौधे को ताकत देता है और रोगों को रोकता है.

अपराजिता बेल वाला पौधा है, जिसकी जड़ों को फैलने के लिए जगह चाहिए. इसके लिए 12 इंच का गमला लें.

अगर पौधा छांव में रहेगा तो केवल पत्तियां आएंगी, फूल नहीं. इसे ऐसी जगह रखें जहां प्रतिदिन 5–6 घंटे सीधी धूप पड़ सके.

10–12 दिन में एक बार गुड़ाई करें. इससे मिट्टी ढीली होती है, हवा अंदर जाती है और पौधा तेजी से फूल देता है.

हफ्ते में एक बार गोबर खाद, कंपोस्ट या घर की वेस्ट खाद डालें. इससे पत्तियां चमकती हैं और फूलों की मात्रा बढ़ती है.

नियमित प्रूनिंग यानी छंटाई से नई शाखाएं बनती हैं. नई शाखाओं पर प्राकृतिक रूप से अधिक फूल आते हैं.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: गेंदे पर नहीं आ रहीं कलियां? अपनाएं ये 5 ट्रिक