घर की बालकनी या आंगन को हरा-भरा और फूलों से रंगीन बनाना हर किसी का सपना होता है. 

Photo Credit: Canva

ऐसे में आप कुछ आसान टिप्स अपनाकर आप अपने पौधों को स्वस्थ और सुंदर बना सकते हैं.

पौधों पर चींटियों को रोकने के लिए 2–3 कप पानी में 2 चम्मच बोरेक्स पाउडर मिलाकर स्प्रे करें.

हर पौधे को अलग मात्रा में धूप की जरूरत होती है. ज्यादा या कम धूप दोनों हानिकारक हैं.

पौधों में पानी धीरे-धीरे दें ताकि मिट्टी 3‑4 इंच तक गीली हो जाए. परिपक्व पौधों को दिन में 2–3 बार पानी पर्याप्त है.

सब्जी और फलों के छिलके प्राकृतिक खाद का काम करते हैं और पौधों को पोषण देते हैं.

डिशवॉशर और नीम के तेल की कुछ बूंदें पानी में मिलाकर स्प्रे करने से कीड़े-मकौड़े दूर रहते हैं.

समय-समय पर पौधों के पास उग रही जंगली घास को हटाएं ताकि पौधे को पोषण और जगह मिले.

गुलाब के पौधे खरीदते समय मोटी गांठ वाला और पत्तों पर काले चकत्ते न वाले पौधे चुनें.

पौधे हमेशा ताजगी और बिना रोग के खरीदें, ताकि फूल सुंदर और पौधा मजबूत रहे.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: देसी अंडे से कमाएं लाखों! 200 मुर्गियों से शुरू करें बिजनेस