घर को सजाने और सुकून का एहसास देने में फूलों और पौधों का बड़ा योगदान होता है. 

PC: Canva

खासतौर पर लता वाले पौधे यानी क्लाइंबर प्लांट्स, जो दीवारों और बालकनी को बेहद खूबसूरत बना देते हैं. 

इनकी देखरेख आसान है और ये आपके घर का लुक और भी शानदार बना देते हैं.

बोगनवेलिया गुलाबी, सफेद और लाल जैसे कई रंगों में मिलती है. इसे आप गेट, दीवार या बड़े गमले में उगा सकते हैं.

मधुमालती: गुलाबी-सफेद फूलों वाली मधुमालती की खुशबू आपके बगीचे को सुगंधित बना देती है.

हनीसकल: यह बेल गुलाबी-सफेद फूलों के साथ आती है और शाम को इसके फूलों से भीनी-भीनी खुशबू फैलती है.

मनी प्लांट: मनी प्लांट की बेलें बालकनी को हरियाली से भर देती हैं. कम देखभाल में भी यह पौधा तेजी से बढ़ता है.

अपराजिता ना केवल देखने में सुंदर होती है, बल्कि पूजा-पाठ और आयुर्वेदिक गुणों के लिए भी उपयोगी है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: बिना बीज के भी उग जाते हैं ये कमाल के पौधे!