Photo Credit: Canva
इसे सही तरीके से इस्तेमाल करें और देखें कैसे पौधे हो जाते हैं हरे-भरे और स्वस्थ.
बची हुई चाय में हल्की अम्लीयता होती है, जो मिट्टी में पोषक तत्वों को पौधों तक आसानी से पहुंचाती है.
चाय में पाए जाने वाले पोटैशियम और नाइट्रोजन पत्तों की वृद्धि और हरा रंग बनाए रखने में मदद करते हैं.
बिना मिलावट की चाय का उपयोग कचरे को कम करने का भी एक सरल और उपयोगी तरीका है.
नई पत्तियां तेजी से उगती हैं और पौधा स्वस्थ दिखता है, जब नियमित रूप से ठंडी और पतली चाय डाली जाती है.
दूध, शक्कर या फ्लेवर वाली चाय से बचें, क्योंकि इससे फफूंदी और कीट लग सकते हैं.
चाय डालने से मिट्टी की संरचना भी बेहतर होती है और पौधे लंबे समय तक हरे-भरे रहते हैं.
चाय को हमेशा ठंडी और पतली करके डालें, जिससे पौधों की जड़ों को नुकसान न पहुंचे.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.