सर्दियों में अगर आप अपने घर या गार्डन को प्राकृतिक खुशबू से भरना चाहते हैं, तो चमेली का पौधा लगाएं. 

Photo Credit: Canva

चमेली को हल्की, दोमट और उपजाऊ मिट्टी पसंद होती है. मिट्टी में गोबर की खाद मिलाने से पौधा तेजी से बढ़ता है.

5 से 6 इंच लंबी हरी कलम लें और इसे लगभग 2 इंच गहराई में लगाएं. यह तरीका सबसे आसान होता है.

चमेली के पौधे को रोजाना 4–5 घंटे की सीधी धूप मिलनी चाहिए. ये पौधे के विकास के लिए अच्छी होती है.

सर्दियों में रोज पानी देने की जरूरत नहीं होती. जब मिट्टी ऊपर से सूख जाए, तभी हल्का पानी डालें ताकि जड़ें सड़ें नहीं.

हर महीने एक बार जैविक खाद जैसे गोबर की खाद या घर की बनी कंपोस्ट डालें. इससे फूलों की संख्या बढ़ती है.

पौधे से सूखे पत्ते या टहनियां हटा दें. इससे पौधे में नई शाखाएं निकलती हैं और फूल ज्यादा आते हैं.

बहुत ठंडी रातों में पौधे को घर के अंदर रखें या किसी गर्म कोने में शिफ्ट करें ताकि ठंड से नुकसान न हो.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: पशुओं को ज्यादा पानी देना हो सकता है नुकसानदायक! जानें सही मात्रा