बिना केमिकल अगर आप अपने पौधों को हरा-भरा रखना चाहते हैं, तो कटे हुए प्याज फायदेमंद साबित हो सकता है. 

Photo Credit: Canva

कटे हुए प्याज में मौजूद सल्फर और पोटैशियम मिट्टी की फर्टिलिटी बढ़ाते हैं, जिससे पौधों की जड़ें मजबूत होती हैं.

मिट्टी में दबाने पर प्याज धीरे-धीरे सड़कर नेचुरल कम्पोस्ट बन जाता है, जो पौधों को लंबे समय तक पोषण देता है.

प्याज के पोषक तत्व मिट्टी में मौजूद फायदेमंद सूक्ष्म जीवों को एक्टिव करते हैं, जिससे पौधों की बढ़वार तेजी से होती है.

प्याज की तेज गंध चींटियों, कीड़ों और हानिकारक कीटों को पौधों के पास आने से रोकती है.

प्याज को रातभर पानी में भिगोकर बनाया गया पानी पौधों की इम्युनिटी बढ़ाने में मदद करता है.

जो पौधे मुरझा रहे हों या जिनकी ग्रोथ रुक गई हो, उनके लिए प्याज का टॉनिक काफी असरदार साबित होता है.

कटे प्याज का सही उपयोग न सिर्फ कचरा कम करता है, बल्कि बिना खर्च ऑर्गेनिक गार्डनिंग को भी बढ़ावा देता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: सर्दियों में पशुपालकों की ये 3 बड़ी गलतियां घटा देती हैं दूध!