नींबू के छिलके कचरा नहीं बल्कि ये आपके गार्डन के लिए किसी नेचुरल वरदान से कम नहीं हैं. 

Photo Credit: Canva

इन्हें सही तरीके से इस्तेमाल करने पर पौधों की ग्रोथ बढ़ती है, मिट्टी उपजाऊ होती है और बगीचा हेल्दी बन जाता है.

नींबू के छिलकों की खुशबू मच्छरों और छोटे कीटों को दूर रखने में मदद करती है.

सूखे नींबू के छिलके मिट्टी में मिलाने से मिट्टी नरम और उपजाऊ बन जीती है.

छिलकों का पानी पौधों के लिए हल्का नेचुरल फर्टिलाइजर बन जाता है.

बगीचे के आसपास छिलके रखने से तितलियाँ और उपयोगी जीव आकर्षित होते हैं.

नींबू के छिलके पौधों के आसपास रखकर आप चींटियों और कीटों को नियंत्रित कर सकते हैं.

छिलकों को कम्पोस्ट में मिलाने से कम्पोस्ट की गुणवत्ता और पोषकता बढ़ती है.

छोटे बागवानी उपकरणों को नींबू के छिलकों से रगड़कर आसानी से साफ किया जा सकता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी केवल सामान्य ज्ञान पर आधारित है.

Next: आयरन का खजाना हैं ये 6 शाकाहारी फूड्स!